पलामू, जून 19 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के दीवान बिगहा गांव से अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो के निर्देशन में बड़ी मात्रा में टिंबर मंगलवार की शाम में जब्त किया गया है। अवैध टिंबर लदा ट्रक व ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है। अधिकांश टिंबर यूक्लिप्टस के हैं जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी को मिली सूचना के आधार पर हैदरनगर के अंचल अधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ विश्व प्रताप मालवा, थाना प्रभारी अफजल अंसारी के नेतृत्व में दीवान बिगहा स्थित सुदर्शन सिंह के धर्मकांटा परिसर में छापामारी की गई। धर्मकांटा पास यूक्लिप्टस के टिंबर का भंडारण किया गया था और उसे ट्रक पर लादकर कहीं ले जाने की तैयारी की जा रही थी। एसडीओ संबंधित दस्तावेज मांगा परंतु आरोपी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। वन ...