पलामू, जून 12 -- मेदिनीनगर/हैदरनगर, हिटी। पलामू जिले के हैदरनगर बाजार क्षेत्र के जवाहर पथ मुहल्ला में सोमवार की देर रात करीब 11. 50 बजे अचानक इंसुलेटेड केबल से चिनगारी निकलने लगी। कुछ ही देर में केबल विस्फोट करते हुए जलकर सड़क पर गिर गए। पटाखों के समान 25 मिनट तक आवाज व चिनगारी निकलने से आम लोग अनहोनी को लेकर डरे-सहमे रहे। लोगों ने तत्काल स्थानीय लाइनमैन को सूचित कर विद्युत आपूर्ति बंद करवा दी। इस घटना के बाद बाजार क्षेत्र में आठ घंटे तक अपूर्ति बाधित रही। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के डाल्टनगंज अंचल के अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार सिंहा ने बताया कि पुराने केबल वायर में शॉर्ट होने की घटना ज्यादा हो रहा है। केवल देवरी में नए केबल में शॉर्ट सर्किट की खबर है। पहले लगाए गए केबल सिंगल था इस कारण लोड बढ़ने के बाद शॉर्ट सर्किट होने की शिकायत...