पलामू, फरवरी 19 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि।प्रखंड सभागार में सोना-सोबरन योजना के क्रियान्वयन में अधिकारियों से लेकर प्रतिनिधियों ने गति तेज की है। प्रखंड सभागार में इस योजना के तहत विभिन्न पंचायतों से जुटे सैकड़ों राशन कार्डधारी व लाभुकों को धोती-साड़ी देकर लाभान्वित किया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ विश्व प्रताप मालवा ने करते हुए कहा कि चार दिनों पूर्व ही सभी पंचायतों में इस योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिखित निर्देश जारी किये गये हैं। इस योजना के ध्रातल में लाने को लेकर कार्यक्रम में उपप्रमुख पप्पू कुमार पासवान, राजद के प्रदेश सचिव मो. रिजवान खान, जिला सचिव लल्लू सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष खुर्शीद अहमद व प्रखंड अध्यक्ष शमीम अहमद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. अजय जयस...