पलामू, जून 16 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। अंचल अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी अफजल अंसारी और सशस्त्र बल ने 14 जून को हैदरनगर बाजार क्षेत्र के जवाहर पथ में आवागमन दुरुस्त कराने में जुटी है। हालांकि अभियान को तीसरे चरण के लिए फिलवक्त 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस साल अभियान के पहले चरण की शुरुआत 10 मई को किया गया था। 2018 से प्रखंड मुख्यालय शहर हैदरनगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई है परंतु अबतक निदान नहीं हुआ है। अंचल पदाधिकारी ने कहा कि डेढ़ माह में दो चरणों में अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया। अभियान को किसी मुहल्ले में अतिक्रमणकारियों को तीन बार मौका दिया जायेगा। तीसरे चरण में सीधे अतिक्रमण हटाया जाएगा। किसी भी अतिक्रमणकारी को कोई मौका नहीं दिया जाएगा। पूर्व में किए गए सीमांकन के...