पलामू, अप्रैल 4 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न सुदूर गांवों के ग्रामीणों के बीच स्वच्छता का पाठ की गहन पढ़ाई शुरु की गई है। इमामनगर बरेवा पंचायत के के सुदूर पहाड़ की तलहटी से सटे बहेरवाखांड़ में शुक्रवार को प्रखंड समन्वयक हरसु कुमार दयानिधि ने ग्रामीणें के साथ बैठक की। जिसमें घर सहित गांव को स्वच्छ रखने के लिये जल जमाव नहीं होने बचचे और आसपास के लोगों को बचाने का सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि गांवों में पनपती कई बिमारियों को लेकर गंभीरता से लिया गया है। इसे लेकर संबधित ललिता देवी जलसहिया को भी नियमित भ्रमण कर गांव सहित सार्वजनिक स्थलों का भी स्वच्छता आकलन व जागरुकता बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ग्रामीण के साथ बैठक में स्वच्छता की जानकारी के साथ ही स्थानय मदरसा में शौचालय व पेयजल की कमी का मुद्दा उठाया गया है। एसबीएम ने ...