पलामू, मई 31 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। चुप्पी तोड़ो अभियान के अंतर्गत हैदरनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में महिला और किशोरियों ने स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। प्रखंड वॉश समन्वयक हरसु कुमार दयानिधि ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य माहवारी स्वच्छता व महिला समाज में व्याप्त कुरितियों की चुप्पी को तोड़ना है। इससे महिलाओं के बीच स्वच्छता व बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जा सकता है। शनिवार को मोकहर पंचायत सचिवालय में आजीविका मिशन के प्रखंड समन्वयक सत्येन्द्र यादव ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रेड डॉट्स (लाल बिंदू) प्रतीकात्मक चिन्ह के माध्यम माहवारी स्वच्छता की विशेषता पर चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने इस अभियान को सफल बनाने की शपथ लेने के बाद इसे समाज में व्यापक प्रसार फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ...