पलामू, मई 22 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को जन आरोग्य समिति की बैठक करते हुए जिला पार्षद सह समिति की अध्यक्ष संगीता देवी ने अनियमितता पर कड़ी नाराजगी जताई। हैदरनगर के मुखिया संतोष कुमार सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे। अस्पताल परिसर, शौचालय व प्रसव कक्ष में गंदगी को लेकर जिला पार्षद ने बीपीओ विभूति कुमार को फटकारते हुए शौचालय में गंदगी और प्रसव कक्ष के फ्लोर में खून के धब्बे को लेकर सवाल खड़ा किया। जिला पार्षद ने आय-व्यय की पंजी का संधारण के क्रम में प्रति पंजी एक हजार रुपये खर्च किए जाने पर पूछा कि विभागीय स्तर पर आवंटित होने वाली सामग्री को बाजार से क्यों खरीदा गया है? इसका जवाब नहीं देने पर उन्होंने फर्जी बनाये गये तीन पंजियों को फाड़ डाला। साथ ही सात पंजियों को जब्त कर लिया है। जिला पार्...