पलामू, दिसम्बर 17 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने बुधवार को पलामू समाहरणालय के सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार लगातार जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने की फरियाद को सुना। साथ ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रतिलिपि अग्रसारित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई 15 दिनों में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। हैदरनगर प्रखंड के पतरिया गांव निवासी बुजुर्ग महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनके पति का देहांत हो गया है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। राशन से ही उसका खाना-पीना चलता है। विगत दो माह से जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राशन मुहैया नहीं करा रहा है। एमओ से शिकायत के बावजूद राशन नहीं दिया गया। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू को त्वरित पहल कर महिला को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएसओ ने ऑ...