पलामू, मई 4 -- हैदरनगर। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी, कर्मी और जलसहिया जल संकट दूर करने के प्रति तत्परता बरतना शुरू कर दिए हैं। गत एक माह से हैदरनगर प्रखंड में खराब पड़े चापाकल व जलमीनार का सर्वे और उसे दुरुस्त करने की पहल की जा रही है। बीडीओ विश्व प्रताप मालवा के निर्देश पर जल एवं स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक हरसु कुमार दयानिधि, जल सहिया के साथ बैठक कर खराब जलमीनार और चापानल की सूची तैयार करवा रहे हैं। प्रखंड जल समिति, खराब चापनल और जलमीनार को दुरुस्त करवा रही है। रिंकी देवी, शगुफ्ता परवीन, रिंकी कुमारी, प्रमिला आदि जलसहिया ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में चापानल खराब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...