पलामू, अप्रैल 13 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गीत संगीत के बीच जलसहियाओं ने जागरुकता दिखाने का काम की है। जिसमें बभंडी पंचायत मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर हाथ धुलाई कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज की है। जल एवं स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक हरसु कुमार दयानिधि ने बताया कि पोषण पखवाड़ा में समाज कल्याण निदेशालय के जारी रोस्टर अनुसार प्रखंड स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम में अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करने में जलसहियाओं का शत प्रतिशत योगदान है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर स्वयं गांवों तक स्वच्छता की नींव रखने के प्रति उन्हें लगातार प्रेरित किया जा रहा है। जलसहियाओं की वर्तमान सक्रियता की स्थिति यह है कि इन कार्यक्रमों में पोषण से संबधित गीत, संगीत व नाटय प्रतियोगिता का भी आयोजन करना शुरु किया है...