बाराबंकी, मई 5 -- त्रिवेदीगंज। भीषण गर्मी के बीच रविवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दोपहर बाद काले बादल छा गए। धूल भरी आंधी से लोगों का सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया। तेज आंधी पानी के साथ ओले पड़ने का सबसे ज्यादा प्रभाव हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में रहा। तेज बारिश से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं बड़वल चौराहे के आस पास ओलावृष्टि होने से मेंथा, टमाटर व खीरा खरबूजा समेत आम की फसलों को नुकसान पहुंचा है। लोगों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंच ओलावृष्टि से बचते दिखे। रविवार को हैदरगढ़ तहसील में करीब तीन बजे अचानक तेज हवा चलने लगी। जिससे धूल के गुबार के बीच लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया। बिजली कड़कने के साथ बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश के साथ ही ओले गिरने शुरू हो गए। जिससे लोग घर, दुकान व टीनशेड के नीचे भागते नजर आए। हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के...