मिर्जापुर, जनवरी 17 -- मिर्जापुर। बाराबंकी के हैदरगढ़ टोल बूथ पर एक अधिवक्ता के साथ टोल कर्मियों द्वारा की गई कथित मारपीट को लेकर अधिवक्ता समुदाय में रोष व्याप्त है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद यदि कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो सकती है। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि अभियुक्तों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए, पीड़ित अधिवक्ता को आर्थिक सहायता दिलाई जाए और अधिवक्ताओं को टोल टैक्स से मुक्त किए जाने का आदेश दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...