लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता डालीगंज में छत्ते वाले पुल के पास बुधवार रात तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर स्कूटी सवार गगन जोशी और उनकी भाभी रेखा की मौत के मामले में आक्रोशित परिवारीजनों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। दोनों के शव हैदरगंज चौराहे पर रखकर मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। पुलिस से धक्का मुक्की की। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा, राजस्व विभाग और पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित परिवारीजनों को समझाकर शांत कराया। उधर, वजीरगंज पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम गिरफ्तार डंपर चालक राजेंद्र है। वह काकोरी के भलिया गांव का रहने वाला है। बुधवार रात बाजारखाला जोशी टोला के रहने वाले गगन, भाभी रेखा के साथ डालीगंज से लौट रहे थे। इस बीच छत्ते वाला पुल के पास डंपर ने स्कूटी में ट...