पूर्णिया, सितम्बर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर के भट्ठा बाजार टीओपी अन्तर्गत कालीबाड़ी चौक पर अवस्थित हैण्डलूम की दुकान में शनिवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग दुकान के सबसे ऊपरी तल्ले पर लगी। जहां रूई एवं गद्दे आदि रखे हुए थे। इससे करीब ढाई लाख रूपये के नुकसान का अनुमान है। हालांकि नुकसान का सही आकलन सामानों की मिलान के बाद होगा। बताया जा रहा है कि शॉर्ट- सर्किट से आग लगी है। सूचना पर अग्निशमन कार्यालय से पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। सूचना पर सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार एवं भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी सुमित कुमार सदलबल पहुंचे एवं मामले की छानबीन की। भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी ने कहा कि दुकान के संचालन कर्ता के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...