गोरखपुर, जून 11 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज के रावतगंज रामलीला मैदान में बाइक सवार युवक की हैण्डपम्प पर पानी पीते ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची कैंपियरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल अगही के सेनुरी निवासी धर्मेन्द्र प्रजापति बुधवार की शाम करीब पांच बजे कैंपियरगंज की ओर से बाइक से घर लौट रहा था। कैंपियरगंज क्षेत्र के सोनौली हाइवे पर स्थित रावतगंज रामलीला मैदान पर बाइक रोककर हैण्डपम्प पर पानी पीने लगा। पानी पीते ही हैण्डपम्प पर गिरा और मौत हो गयी। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने 112 नंबर पर फोन किया। इस पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...