बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला सहित अन्य लोग मंगलवार को कोतवाली पहुंचे। जहां ग्रामीण ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री सरकारी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है। छोटे भाई की 11 वर्षीय पुत्री कक्षा चार में पढ़ती है। आरोप है कि स्कूल का हैड मास्टर दोनों को गुमराह करके खुर्जा ले आया और अपने मकान पर ले गया। जहां दोनों को एक कमरे ले गया। आरोप है कि आरोपी ने उनके साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान उनकी बेटी छूटकर घर के बाहर आ गईं। जिस पर घबराहट में आरोपी दूसरी छात्रा को लेकर बाहर आ गया। जिसके बाद आरोपी ने दाेनों को डांटते हुए किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी जानकारी उन्होंने मंगलवार को रोते हुए परिजनों को दी। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की। उधर, सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि...