बुलंदशहर, अगस्त 18 -- थाना अहमदगढ़ में तैनात हैड कांस्टेबल विपिन कुमार को इटावा के सिविल लाइंस क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान 09 जुलाई 2020 को अपराधी विकास दुबे के शूटर प्रवीण दुबे को एनकाउंटर में ढेर करने वाले कांस्टेबल विपिन कुमार को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कांस्टेबल विपिन कुमार इस समय जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। स्वतंत्रता दिवस पर यह राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में हैड कांस्टेबल विपिन कुमार को देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीरता पदक सम्मान मिलने पर हैड कांस्टेबल विपिन कुमार को समस्त थाना स्टाफ ने बधाई प्रेषित की है। उधर थाने में खुशी का माहौल बना हुआ है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने हैड कांस्टे...