नई दिल्ली, मई 1 -- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली। चहल ने पारी के 19वें ओवर में सबसे पहले एमएस धोनी को अपना शिकार बनाया। हालांकि धोनी उनकी हैट्रिक का हिस्सा नहीं थे क्योंकि अगली गेंद पर दीपक हुड्डा ने दो रन लिए थे। इसके बाद चहल ने अपनी तीखी गेंदबाजी का कहर बरपाना शुरू किया। चौथी गेंद पर उन्होंने दीपक हुड्डा को चलता किया, वहीं पांचवीं और छठी गेंद पर अंशुल काम्बोज और नूर अहमद को अपना शिकार बनाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि सीएसके की टीम आसानी से 200 रन का आंकड़ा पार कर लेगी, मगर चहल ने एक ही ओवर में चार विकेट चटकाकर मैच पलट दिया। हालांकि इसके बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया। यह भी पढ़ें- CSK को बाहर कर पंजाब ने लगाई पॉइंट्स टेबल में छल...