दरभंगा, नवम्बर 15 -- जाले। जाले के राजनीतिक पिच पर भाजपा प्रत्याशी जीवेश कुमार जीत की हैट्रिक लगाने में सफल रहे। यह राज्य की हॉट सीटों में शुमार था। इसकी वजह यह थी एक तरफ जहां भाजपा के कद्दावर नेता और बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार भाजपा के प्रत्याशी थे, तो वहीं दूसरी ओर मिथिला के बहुत बड़े नेता रहे पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र के पौत्र और पूर्व सांसद सह विधायक विजय कुमार मिश्रा के पुत्र पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे। दोनों दमदार प्रत्याशियों के बीच सीधी सीधी लड़ाई में कई प्रत्याशियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन यह लड़ाई सीधे-सीधे एनडीए बनाम महागठबंधन की बनी रही। माना जा रहा है कि विकास कार्यों की बदौलत यहां जीवेश कुमार को फिर से जीत मिली है। वहीं दूसरी ओर ...