भभुआ, अगस्त 9 -- राजगीर से खेलकर लौटे खिलाड़ियों का भभुआ रोड स्टेशन पर किया स्वागत (युवा पेज) भभुआ। राजगीर में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 15 बालक के कैमूर लौटने पर अधिकारियों व खेल प्रेमियों ने शनिवार को भभुआ रोड स्टेशन पर स्वागत किया। टीम प्रबंधक इम्तियाज अली व कोच असरफ अली के नेतृत्व में गए कैमूर के खिलाड़ी फुटबॉल मैच में हैट्रिक जीत दर्ज करते हुए फाइनल मैच मुजफ्फरपुर के साथ खेले और उपविजेता बने। कैमूर महिला फुटबॉल टीम प्रबंधक डॉ. तुलसी प्रसाद सिंह, शारीरिक शिक्षक शौकत अली गद्दी, कबड्डी कोच पप्पू कुमार ने फुटबॉल टीम प्रबंधक, कोच खिलाड़ियों का स्वागत किया। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओम प्रकाश कुमार, फुटबॉल के वरीय खिलाड़ी राम वचन पाण्डेय, जिला फुटबॉल संघ के पूर्व सचिव राम प्रसाद सिंह, फुटबॉल के वरीय खिलाड़ी कबीर अली, बिरजू पटेल ने सभी खिलाड़ियों क...