नई दिल्ली, जनवरी 16 -- शायर अब्दुल हमीद अदम ने लिखा है- शायद मुझे निकालकर पछता रहे हो आप, महफिल में इसी खयाल से फिर आ गया हूं मैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटोनील बार्टमैन शायद अपने देश के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से भी यही कर रहे। एसए20 में अपने प्रदर्शन से दिखा रहे- आ गया हूं मैं। हैट्रिक के साथ 5 विकेट। एसए20 के इतिहास का महज दूसरा हैट्रिक। इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शहंशाह। लीग के इतिहास के भी सबसे सफल गेंदबाज का तमगा। कातिल गेंदबाजी से अपनी टीम को शान से प्लेऑफ में पहुंचाना। एसए20 में ये कारनामा किया है दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन ने। वही बार्टमैन जिन्हें दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड में जगह देने लायक भी नहीं समझा। अब इस गेंदबाज के तूफान को देखकर दक्षिण ...