नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के लिए अक्टूबर 2025 बेहत शानदार रहा। कंपनी की कुल बिक्री 2,20,894 यूनिट की रही, जिसमें कुल घरेलू और कुल एक्सपोर्ट शामिल हैं। यह अक्टूबर 2024 में पिछले साल की फेस्टिव बिक्री 2,06,434 यूनिट की तुलना में 7% की सालाना ग्रोथ थी। भारतीय कार ग्राहकों ने 2025 के फेस्टिव सीजन के दौरान मारुति सुजुकी को शानदार बिक्री का तोहफा दिया है। जहां दशहरा और दीवाली आमतौर पर कार ब्रांड्स की बिक्री को बढ़ाते हैं। वहीं हाल ही में संशोधित GST 2.0 टैक्स दरों से कीमतों में और कमी आई, जिससे बहुत सारे ग्राहक कार खरीदने पहुंचे। पिछले महीने मारुति की कुल घरेलू PV बिक्री 1,76,318 यूनिट की रही और FY 2025-26 में अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में यह 9,93,088 यूनिट थी। मंथली एनालिसिस से पता चला कि पिछले साल बेच...