देहरादून, सितम्बर 18 -- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से नवाचार उत्तराखंड हैकाथॉन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इन आवेदन के आधार पर 1000 प्रोजेक्ट का चयन किया जाएगा। इनमें से राज्य स्तर पर 20 छात्रों और 10 प्रभावशाली शिक्षक परियोजनाओं को सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर 20 छात्र और 10 प्रभावशाली शिक्षक परियोजनाओं को किया जाएगा छात्रों और शिक्षकों में रचनात्मकता, डिजिटल साक्षरता और आलोचनात्मक चिंतन को प्रोत्साहित करने के लिए हैकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। एआई और डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए हैकाथॉन को शिक्षा, समाज और पर्यावरण से जुड़ी ज्वलंत चुनौतियों के समाधान पर केंद्रित किया गया है। प्रतिभागी प्राकृतिक आपदाओं, जंगल की आग, भूस्खलन और सतत विकास जैसी समस्याओं ...