कानपुर, नवम्बर 24 -- उप्र सरकार की मदद से आईआईटी कानपुर कर रहा आयोजित, साइबर सिक्योरिटी है थीम एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी ने किया सपोर्ट, अब सभी विवि की टीम भी लेगी हिस्सा 12 दिसंबर है हैकाथॉन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर से क्वालीफाइंग राउंड, 21 तक चलेगा हैकाथॉन चैलेंज कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी कानपुर के हैकाथॉन चैलेंज 2026 में देशभर के विश्वविद्यालय व शैक्षणिक संस्थानों की टीम हिस्सा लेगी। जिसमें साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों को सुलझाने के साथ उसका तकनीकी समाधान विकसित करना होगा। आईआईटी के इस हैकाथॉन चैलेंज को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी ने भी सपोर्ट किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है। 13 दिसंबर से क्वालीफाइंग राउंड शुरू होंगे। हैकाथॉन चैलेंज 21 फरवरी 2026 तक चलेगा। भविष्य की सबसे बड़ी च...