जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- - टेक्स्ट मैसेज, लोकेशन और कैमरा एक्सेस जैसी निजी जानकारी करता है चोरी - गृहमंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, सतर्क रहने की अपील, ऐसे बचें स्पाइवेयर जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। डिजिटल युग में जहां स्मार्टफोन और इंटरनेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, वहीं साइबर अपराधी लगातार नई-नई तरकीबें अपना रहे हैं। ताजा मामला स्पाइवेयर ऐप्स का है, जो यूज़र्स के मोबाइल में चुपचाप इंस्टॉल होकर उनकी निजी जानकारियां चुरा रहे हैं। गृह मंत्रालय ने इसे लेकर एक अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मंत्रालय के अनुसार ये स्पाइवेयर ऐप्स बैकग्राउंड में काम करते हैं। खास बात यह है कि यूज़र को इसकी भनक तक नहीं लगती। संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने, थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करने या फिर फिशिंग ईमेल खोलने जैसी लापरव...