रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- रुद्रपुर। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 70 हजार रुपये निकाल लिए। ट्रांजिट कैंप निवासी नरदेव सिंह पुत्र सूशे सिंह ने बताया कि उनका मोबाइल नंबर क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते से लिंक है। 17 नवंबर की सुबह उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी का मैसेज आया, जबकि उन्होंने कोई लेनदेन नहीं किया था। युवक के मुताबिक, हैकर ने उनके फ्लिपकार्ट अकाउंट का एक्सेस हासिल कर एक महंगा फोन खरीद लिया। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने कोई ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की। अज्ञात साइबर ठग ने उनके क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड हैक कर राशि निकाल ली। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...