देहरादून, दिसम्बर 9 -- एआई विद्यासेतु 1.0 हैकथॉन के जूनियर वर्ग में केवि एएफएस चकेरी कानपुर प्रथम, केवी एएफएस गोरखपुर वाराणसी द्वितीय और केवि गोमतीनगर द्वितीय पाली लखनऊ तीसरे स्थान पर रहा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में मंगलवार को प्रतियोगिता आयोजित की गई। उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग डॉ. सुकृति रैवानी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सीनियर वर्ग में केवि ओएफडी रायपुर देहरादून पहले, केवि एसएसजी सीआईएसएफ सूरजपुर दूसरे, केवि उत्तरकाशी तीसरे स्थान पर रहे। समापन सत्र में मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून सुरजीत सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने उत्तराखंड की लोक गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर प्राचार्य म...