देहरादून, अगस्त 27 -- मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ महिला कांग्रेस अध्यक्ष व पालिका सभासद जसबीर कौर ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। तीन दिवसीय 26वां ध्यानचंद स्मृति सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता मसूरी पब्लिक स्कूल के मैदान में आयोजित की गई। पहले दिन सीनियर बालिका में स्पोर्टस हॉकी अकादमी खालसा कोलकाता ने भिलाई स्टील प्लांट को 2-1 से हराया, वहीं दूसरे मैच में एसवीएम यमुनानगर हरियाणा ने आर रोशन क्लब पटना बिहार को 5-1 से हराया। जूनियर बालिका में हैंपटन कोर्ट स्कूल ए ने वाइनबर्ग एलन स्कूल को 1-0 से हराया। जूनियर बालक वर्ग में एमपीएस ए ने हैपंटन कोर्ट बी को 3-0, हैंपटन कोर्ट ए ने एमपीएस बी को 1-0 से तथा सेंटजार्ज कालेज बी व ताज ए के के बीच मैच गोल रहित रहा। सब जूनियर में सेंट जार्ज कालेज बी ने एमप...