मऊ, दिसम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। क्षय रोग (टीबी) की जांच और तेज करने के लिए जिले में राज्य स्तर से नई पोर्टेबल हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन भेजी गई। जिसे जिला क्षय रोग केंद्र पर स्टॉल किया जा रहा है। इस मशीन से होने वाले एक्सरे गुणवत्तापूर्ण होंगे। वहीं आवश्यकता होने पर एक्सरे मशीन को क्षयरोग जागरूकता, जांच शिविरों में भी ले जाकर संभावित के एक्सरे कराए जा सकते हैं। डीपीपीएमसी जयदेश यादव ने बताया कि नवीन हैंड हेल्ड एक्सरे मशीन आने से एक्सरे की संख्या में वृद्धि होगी। मशीन से एक्सरे की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होगी। जिससे एक्सरे में संभावित टीबी के इन्फेक्शन की जानकारी समय पर प्राप्त हो पायेगी। उपचार प्राप्त कर रहे क्षय रोगियों के फेफड़ों की स्थिति का आंकलन भी चिकित्सा अधिकारी सहजता से कर सकेंगे। बताया कि इस मशीन को आसानी से कहीं भी ले जाया जा ...