महाराजगंज, जून 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल विकास खंड के ग्राम कटहरी खुर्द में लगा हैंडपंप दूषित पानी दे रहा है। इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। इसके आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है। इससे संक्रामक बीमारियों का डर लोगों में बना रहता है। इससे अगल-बगल के दुकानदार और राहगीरों को पानी पीने के लिए दिक्कत हो रही है। दुकानदार सोनू अंसारी, सलीम अंसारी, शिव कुमार, अख्तर अली, शिवम मद्धेशिया,भानु गुप्ता, बंटी शर्मा, सिराज अहमद, मजबुल्लाह अंसारी आदि ने बताया कि कई वर्षों से यह हैंड पंप दूषित पानी दे रहा है। इसके अगल-बगल कचरा और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। प्रधान प्रतिनिधि संतोष पासवान ने बताया कि जल्द ही इस हैंडपंप को ठीक कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...