देवरिया, मई 20 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोविड के दौरान सीएचसी पर बना अतिरिक्त वार्ड धूल फांक रहा है। आलम यह है कि करीब तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक वार्ड स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर नहीं हुआ है। वार्ड के परिसर में उगे खर-पतवार इसकी दुर्दशा बयां कर रहे हैं। कोविड काल में वर्ष 2021 में मरीजों के बेहतर उपचार के लिए पथरदेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब पांच लाख रूपए की लागत से बीस शय्या वाले अतिरिक्त वार्ड का निर्माण कराया गया। वार्ड के भवन निर्माण में भी मानकों की जमकर अनदेखी की गई। नतीजा यह है कि थोड़ी सी बारिश में ही छत से पानी टपकना शुरू हो जाता है। वहीं तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी संबंधित फर्म ने स्वास्थ्य विभाग को वार्ड हैंड ओवर नहीं किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभात रंजन ने फर्म के ठेकेदार से कई बार संपंर्क ...