मुंगेर, दिसम्बर 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 13 वार्ड में वर्षों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। वार्ड नंबर 01, 08, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 29, 30, 31, 32 और 33 नंबर वार्ड के लोग पेयजल की सुविधा से वंचित हैं। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 45 वार्ड में से 13 वार्ड के लोग पेयजल से वंचित हैं। अमृत योजना के तहत शहर के मात्र 32 वार्ड के 28 हजार 937 घरों में कस्तूरबा वाटर वर्क्स में बने 36 एमएलडी प्लांट से 5 जलमीनार के सहारे जलापूर्ति हो रही है। जबकि 13 वार्ड के करीब 8 हजार घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति से वंचित हैं। बता दें कि इन 13 वार्ड में पीएचईडी द्वारा 12 वर्ष पूर्व बिछाए गए पाइपलाइन से करीब 5 हजार घरों में 3 जलमीनार से जलापूर्ति होती थी। जो अब बढ़ कर लगभग 8 हजार हो चुकी है। परंतु पीएचईडी द्वारा बिछाया गया पाइप लाइन पू...