चतरा, अप्रैल 30 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। हैंड इन हैंड इंडिया संस्था के द्वारा करनी विद्यालय में 10 बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया । इनमें से 5 बच्चे धुना पँचायत के 3 करनी पँचायत के 2 बच्चे धनखेरी पँचायत के शामिल है । हैंड इन हैंड इंडिया का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल टॉप परेन्ट आप से जोड़कर उन्हें हिंदी इंग्लिश गणित व सामान्य ज्ञान की पढ़ाई करवाते है , इन्ही में सफल बच्चों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जाता है । इस मौके पर अतिथि के तौर पर मुख्य रूप से करनी पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय रजक करनी विद्यालय के प्रधानध्यापक सुरेंद्र कुमार हैंड इन हैंड इंडिया के एपीएम राजन विश्वकर्मा प्रखण्ड समन्यवक सुनील ठाकुर माइक्रोफाइनांस शाखा प्रबंधक रितेश जयसवाल दीपक कुमार एवं वार्ड सदस्यों नें बच्चों का हौसला बढ़ाया ।

हिंदी हिन्दुस्तान...