चतरा, अगस्त 21 -- इटखोरी प्रतिनिधि इटखोरी प्रखंड के करनी पंचायत भवन में बुधवार को हैंड इन हैंड संस्था द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को मुफ्त चिकित्सा जांच और परामर्श प्रदान कर नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। यह शिविर वंचित और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लगाया गया, ताकि वे भी स्वस्थ जीवन जी सकें। कार्यक्रम का नेतृत्व हैंड इन हैंड इंडिया के प्रखंड समन्यवक सुनील ठाकुर द्वारा किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम से ग्रामीण स्वास्थ्य लाभ उठाकर काफी खुश दिखे। मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, स्वास्थ्य कर्मी व हैंड इन हैंड इंडिया के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर प्रखण्ड समन्यवक सुनील ठाकुर ने कहा कि यह शिविर उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है, जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुं...