संभल, अप्रैल 18 -- सरायतरीन के हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की प्रेम संबंधों में हत्या कर शव बेगमपुर गांव के जंगल में फेंका गया था। पुलिस ने कारोबारी की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वांछित चल रहे मुरादाबाद निवासी आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। सदर कोतवाली क्षेत्र में चिमयावली-बेगमपुर गांव के जंगल में 16 मार्च को अज्ञात शव मिला था। अगले दिन शव की शिनाख्त सरायतरीन के मोहल्ला मंगलपुरा निवासी हैंडीक्राफ्ट कारोबारी मोहम्मद उवैश के रूप में हुई थी। मृतक के भाई अजमल ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्याकांड की गहराई से जांच करने पर मामला प्रेम संबंधों की रंजिश से जुड़ा निकला था। 29 मार्च को पुलिस ने मोहम्मद हाशिम निवासी सरायतरीन, शकील अहमद निवासी कनौरा थाना बाजपुर उद्यमसिंह नगर और युसूफ निवासी सैदपुर जसकोली को...