संभल, मार्च 17 -- संभल। सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह चिमयावली मार्ग के पास खेत में लगभग बीस से 22 वर्षीय युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान सरायतरीन निवासी हैंडीक्राफ्ट कारोबारी के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्ठि हुई है। परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। हयातनगर थानांतर्गत मंगलपुरा निवासी उवैश हैंडीक्राफ्ट का कारोबार करता था। शनिवार सुबह करीब 11 बजे मुरादाबाद जाने की बात कहकर घर से निकला था। रविवार सुबह उवैश का शव चिमयावली रोड पर सड़क से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर खेत में पड़ा मिला। शव की सोमवार सुबह शिनाख्त हुई, तो मृतक के परिजन पहुंचे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से उवैश की मौत होने की पुष्ठि हुई है। परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। को...