नैनीताल, फरवरी 27 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेल की ओर से डीएसबी परिसर में गुरुवार को हैंडीक्राफ्ट एग्जीबिशन, निबंध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन इनोवेशन व इन्क्यूबेशन सेल के निदेशक प्रो. आशीष तिवारी ने किया। ओल्ड आर्ट्स में आयोजित एग्जीबिशन में 13 स्टॉल लगाए गए, जिनमें प्राकृतिक दृश्य, भगवान की प्रतिमाएं, देश की महान विभूतियों के स्केच और पेंटिंग्स, कांसे व मुंज घास से बनी हस्तनिर्मित वस्तुएं प्रदर्शित की गईं। संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया। यहां इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेल की उपनिदेशक डॉ. पैनी जोशी, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. रीना सिंह, डॉ. हरीप्रिया पाठक, डॉ. श्रुति साह, डॉ. नीता आर्या, डॉ. इकरम जीत, डॉ. कुबेर गिनती, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. दलीप कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन...