नई दिल्ली, मई 28 -- कई दफा मर्दों का लुक वहीं बोरिंग सा दिखता है। किसी स्पेशल मौके पर भी वो एक जैसे कलर और प्रिंट वाले जींस, टीशर्ट या शर्ट को पहनकर पहुंच जाते हैं। क्योंकि ये नए कपड़ों पर पैसे नहीं खर्च करना चाहते। लेकिन बिना पैसे खर्च किए ही अगर आप स्पेशल मौकों पर हैंडसम दिखना चाहते हैं या फिर रेगुलर ही अट्रैक्टिव लुक चाहते हैं तो इन खास कलर के पैंट और शर्ट, टीशर्ट को एक बार खरीदकर रख लें। साथ ही ये कॉम्बिनेशन स्पेशल मौकों पर पहनें। जिससे हर किसी की नजर आप पर चली जाएगी और बार-बार शॉपिंग के पीछे पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे।इन कलर के पैंट्स जरूर खरीद लें कपड़ों पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो इन 4 कलर के पैंट्स को अपनी आलमारी में जरूर रखें।ब्लैकव्हाइटबेजग्रे ये चार कलर लगभग सारे कलर की शर्ट्स और टीशर्ट्स के साथ आसानी से पेयर हो जाते...