नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- एशिया कप में हैंडशेक विवाद पर अपने नखरे और नौटंकी से किरकिरी कराने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर एक गंभीर आरोप लगा है। आरोप लगाने वाले पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर अतीक-उज-जमां हैं। उनका आरोप है कि एशिया कप में हिस्सा लेने गई टीम को घटिया जर्सी और किट उपलब्ध कराई गई है और पीसीबी ने इसमें भ्रष्टाचार किया है। जमां ने सोशल मीडिया पोस्ट में पीसीबी की आलोचना करते हुए कहा है कि एशिया कप में जहां बाकी टीमों के पास अच्छी क्वालिटी का किट है, वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास बढ़िया किट तक नहीं है। उन्होंने यहां तक आरोप लगा दिया कि पीसीबी ने किट्स की मैन्यूफैक्चरिंग का टेंडर 'प्रोफेशनल्स के बजाय दोस्तों' को दिया था। जमां ने एक्स पर पोस्ट किया, 'पाकिस्तानी खिलाड़ी खराब क्वालिटी के किट्स में पसीने-पसीने हो रहे जबकि दूसरों...