नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की पाकिस्तान की मांग खारिज कर दी है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले रेफरी पायक्रॉफ्ट को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से संदेश आया था। टॉस के दौरान जो कुछ भी हुआ (दोनों कप्तानों का हाथ न मिलाना) उसी संदेश का नतीजा था। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ही ACC के भी चीफ हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम ने अपने रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये दावा किया है। रेफरी को हटाने की पाकिस्तान की मांग पर सूत्र ने कहा, 'इसमें आईसीसी का क्या काम है? अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही उनकी भूमिका खत्म हो जाती है। मैच से पहले एसीसी से किसी ने पायक्रॉफ्ट को चैट भेजा...