प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- रिश्तेदारी से लौट रहा युवक हाईवे पर मुड़ रहे फेरीवाले की बाइक से टकराकर कुसुमी रेलवे क्रॉसिंग के पास हाईवे पर गिर गया। सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हेलमेट उसकी बाइक में टंगा रह गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के प्रजापतिपुर निवासी सुरेश प्रजापति के तीन बेटे और एक बेटी में दूसरे नंबर का 26 वर्षीय धीरज दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वह तीन दिन पहले घर आया तो शुक्रवार शाम बाइक से रिश्तेदार के घर भुपियामऊ की ओर गया था। शनिवार सुबह वह घर लौट रहा था। हेलमेट उसने बाइक की हैंडल में टांग रखा था। देहात कोतवाली के कुसुमी रेलवे क्रॉसिंग के पास अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर मुड़ रहे फेरीवाले की बाइक से टकराकर गिर गया। रफ्तार अधिक होने के कारण हाईवे पर गिरते...