सहारनपुर, जून 4 -- जिले में युवाओं द्वारा स्टंट दिखाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके तहत सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हैंडल से हाथ छोड़कर बाइक तेज रफ्तार में चला रहा है। दस सेकेंड का वीडियो थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गंगोह रोड का बताया जा रहा है। युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दो दिन में स्टंट दिखाते हुए तीन वीडियो वायरल हो चुके हैं। युवक रील बनाने के चक्कर में जान खतरे में डाल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...