रांची, नवम्बर 20 -- रांची, संवाददाता। हरमू मैदान में आयोजित हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट एक्सपो में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। एक्सपो में 28 राज्यों और विभिन्न स्थानों से आए व्यापारियों ने कई प्रकार की हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट वस्तुएं प्रदर्शित की हैं। महिलाओं के लिए कश्मीरी शॉल, गुजरात की बंधेज सूट और साड़ियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। मेले में कुल 150 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां होम डेकोर, फर्नीचर, हैंडलूम वस्त्र, बेडशीट, ड्राई फ्रूट्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी उपलब्ध हैं। कोर्ट में खरीदार व्यंजनों का लुत्फ भी उठा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...