बगहा, नवम्बर 23 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिले के थरुहट इलाके में 27 महिलाओं की टोली हैंडलूम शॉल सहित चादर व अन्य वस्त्रों को तैयार कर रही हैं। इन महिलाओं के द्वारा स्थानीय डिजायन पर तैयार किए गए गर्म शॉल की मांग अब देशे के कोने-कोने से की जा रही है। इन महिलाओं के तैयार शॉल को देश के कई प्रदशर्नियों में भी भेजा जा चुका है। लुधियाना से मंगाए गए कच्चे माल से तैयार किए गए गर्म शॉल की अब तक लगभग 7000 प्रति की सप्लाई देश के कोने कोने में की जा चुकी है। दिल्ली, टाटा, रांची, पटना, गोरखपुर और नेपाल के विराट नगर तथा काठमांडू तक थरुहट में तैयार शॉल की आपूर्ति की जा रही है। उद्योग विभाग की हस्तकरघा योजना के अंतर्गत इन महिलाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सहायता प्रदान की गई है। रुक्मिणी, रंजना,...