अमरोहा, सितम्बर 3 -- अमरोहा। शहर की कोट पुलिस चौकी पर प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने वाले हैंडलूम कारोबारी गुफरान की भाभी सना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पति के पास कलियर शरीफ में छिपी हुई थी। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर उसे वहां से दबोच लिया। पुलिस आज दोपहर में अदालत में उसका रिमांड पेश करेगी। वहीं फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सात दिन बाद भी पोस्टमार्टम के लिए गुफरान का शव कब्र से नहीं निकाला जा सका है। गौरतलब है कि बीती 24 अगस्त की शाम हैंडलूम कारोबारी गुफरान ने अपने मोहल्ला नल नई बस्ती स्थित मकान में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले में सुसाइड नोट व वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को मृतक की भाभी समेत आठ अन्य आरोपियों के खिलाफ गुफरान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। ...