लखनऊ, अप्रैल 21 -- राम सनेही घाट औद्योगिक क्षेत्र में देश की बड़ी कंपनियों ने दिखाई रुचि 5100 लोगों को विभिन्न परियोजनाओं में मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार लखनऊ। विशेष संवाददाता। देश की दिग्गज कंपनियां अब उत्तर प्रदेश का रुख कर रही हैं। देश की कई प्रमुख निर्माण कंपनियां अपनी निवेश परियोजनाएं बाराबंकी के राम सनेही घाट औद्योगिक में लगाने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को भेजे गए प्रस्तावों के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों ने यूपी में अपने नए कारोबार की नींव रखने का निर्णय लिया है। इनमें हैंडलूम, एग्री बिजनेस, बॉटलिंग, सीमेंट, टेलीकॉम और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर प्रमुख हैं। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के अयोध्या मंडल के अध्यक्ष प्रमित कुमार सिंह ने बताया कि गणपति एग्री बिजनेस प्राइवेट लि...