महाराजगंज, मई 8 -- महराजगंज, हिटी। गोरखपुर जोन की पुलिस वार्षिक अंतरजनपदीय हैंडबाल व बास्केटबाल कलस्टर महिला-पुरुष प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता हैंडबाल महिला व बास्केटबाल महिला दोनों में महराजगंज की टीम ने बाजी मारी है। एसपी सोमेन्द्र मीना ने विजयी टीमों को पुरस्कृत कर हौंसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन की गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, बहराइच व गोंडा की टीमों ने प्रतिभाग किया। किन्हीं वजह से श्रावस्ती व बलरामपुर की टीमें प्रतिभाग नहीं कर सकीं। हैंडबाल पुरुष स्पर्धा में कुशीनगर की टीम विजेता रही, जबकि महराजगंज की टीम दूसरे स्थान पर रही। हैंडबाल महिला में महराजगंज की टीम ने गोंडा को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। बास्केटबाल पुरुष में गोरखपुर की टीम विजेता रही, जबकि ...