बलरामपुर, अगस्त 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। एमडीके बालिका इंटर कॉलेज की ओर से सपोर्ट स्टेडियम में शुक्रवार को जनपद स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता की आयोजक विद्यालय प्रधानाचार्या साधना पांडेय ने बच्चों का परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें बालक एवं बालिका वर्ग से सात टीमों ने प्रतिभाग किया। क्रीड़ा समिति के सदस्यों ने प्रतिभागियों का चयन कर मंडल स्तरीय टीम बनाई। यह टीम 14 अगस्त को जनपद बहराइच में प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में स्मिता पाठक, प्रगति श्रीवास्तव, अभय कुरील, मदनलाल व जिला कीड़ा सचिव मोहम्मद सुहेल के साथ हिना खातून ने अपना विशेष योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...