वाराणसी, जून 3 -- वाराणसी। ग्रीष्मकालीन हैंडबॉल बालिका प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को गार्गी हाउस और कल्पना चावला हाउस के बीच विकास इंटर कॉलेज परमानंदपुर में मैच खेला गया। कड़े मुकाबले में गार्गी हाउस ने 12-10 गोल से जीत दर्ज की। दोनों टीम ने शुरू से तेज खेल दिखाया। गार्गी हाउस की काजल और आंचल ने आक्रमण की शुरुआत की। वहीं, कल्पना चावला हाउस की डिफेंस लाइन की गरिमा और अंजली ने हर आक्रमण बेकार कर दिया। हॉफ टाइम तक स्कोर 6-6 था। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने रणनीति में बदलाव किया। मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले तक स्कोर 10-10 था। अंतिम समय में गार्गी हाउस की पायल और श्वेता ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिला दी। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. आशा सिंह ने बताया कि सभी खेलों के प्रशिक्षण शिविर का समापन 4 जून को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...