मुंगेर, मई 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 54वीं केवीएस पटना संभाग स्तरीय अंडर-17 एवं अंडर-14 हैंडबॉल और वॉलीबॉब बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताएं बुधवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। अंतिम दिन खेले गए हैंडबॉल अंडर 17 वर्ग में केंद्रींय विद्यालय जमालपुर का शानदार कब्जा रहा है। उपविजेता केवी बरौनी रहा। जबकि अंडर 14 वर्ग में भी केवी जमालपुर विजेता बना और उपविजेता बरौनी रहा। हैंडबॉल विजेता टीम के कप्तान रुचि और ख़ुशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं वॉलीबॉल में अंडर 17 में केवी गढ़हरा विजेता और बाँका उपविजेता रहा। जबकि अंडर 14 वर्ग में भी गढ़हरा विजेता और बाँका उपविजेता रहा। समापन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य संतोष चौधरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रेल इंजन कारखाना जमालपुर के ड...